LIC Special Campaign: एलआईसी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर चालू करें पॉलिसीधारक, अंतिम मौका 21 अक्टूबर 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2022 01:33 PM2022-08-17T13:33:05+5:302022-08-17T13:33:50+5:30

LIC Special Campaign: बीमा कंपनी ने कहा कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसी के लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, ताकि जोखिम को कवर किया जा सके।

LIC Special Campaign Good news customers policyholders should revive discontinued policies last chance October 21-2022 | LIC Special Campaign: एलआईसी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर चालू करें पॉलिसीधारक, अंतिम मौका 21 अक्टूबर 

तीन लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 रुपये की रियायत के साथ 30 प्रतिशत छूट दी जायेगी। 

Highlightsकुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है।एक से तीन लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है।

नई दिल्लीः सार्वजानिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बंद (लैप्स) हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक अभियान शुरू किया है। एलआईसी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यूलिप को (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) छोड़कर सभी पॉलिसियों को विशेष अभियान के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा।

यह अभियान 17 अगस्त को शुरू होकर 21 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा। बयान के अनुसार, यूलिप के अलावा सभी पॉलिसी को पहली प्रीमियम में चूक की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर से चालू किया जा सकता है। बीमा कंपनी ने कहा कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसी के लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, ताकि जोखिम को कवर किया जा सके।

यह अभियान उन पॉलिसीधारकों के लाभ के लिए शुरू किया गया है, जो किसी कारण से प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे और उनकी पॉलिसी बंद हो गई थी। एलआईसी के अनुसार, एक लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है। वहीं, एक से तीन लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है। इसी तरह, तीन लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 रुपये की रियायत के साथ 30 प्रतिशत छूट दी जायेगी। 

Web Title: LIC Special Campaign Good news customers policyholders should revive discontinued policies last chance October 21-2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे