एलआईसी ने अपने विकास अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए 'प्रगति' ऐप जारी किया
By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:59 IST2021-09-17T21:59:50+5:302021-09-17T21:59:50+5:30

एलआईसी ने अपने विकास अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए 'प्रगति' ऐप जारी किया
नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को अपने विकास अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए एक नया मोबाइल ऐप 'प्रगति' (परफॉर्मेंस रिव्यू एप्लीकेशन, ग्रोथ एंड ट्रेंड इंडिकेटर) को जारी किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रगति ऐप निगरानी टीम के अलावा प्रीमियम संग्रह और एजेंसी सक्रियण जैसे कारोबार संबंधी प्रदर्शन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने कार्यबल के प्रदर्शन के बारे में वासतविक जानकारी को अद्यतन करने जैसी विभिन्न सूचनाएं देगा।
एलआईसी अपने ग्राहकों और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परिचालन में आसानी की खातिर कई ग्राहक केंद्रित और डिजिटल पहल कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।