रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ऋणदाताओं ने ऑथम इनवेस्टमेंट की बोली को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 19, 2021 15:02 IST2021-07-19T15:02:11+5:302021-07-19T15:02:11+5:30

Lenders of Reliance Commercial Finance approve the autom investment bid | रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ऋणदाताओं ने ऑथम इनवेस्टमेंट की बोली को मंजूरी दी

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ऋणदाताओं ने ऑथम इनवेस्टमेंट की बोली को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 19 जुलाई रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (आरसीएफ) के ऋणदाताओं ने कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है और ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सफल बोलीदाता के रूप में चुना है।

रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ऑथम द्वारा लगभग 1,600 करोड़ रुपये में आरसीएफ का अधिग्रहण करने की उम्मीद है।

आरसीएफ कर्ज में डूबे अनिल अंबानी द्वारा प्रवर्तित रिलायंस समूह की कंपनी- रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि ऋणदाताओं ने एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत ऑथम इनवेस्टमेंट को कंपनी के अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में चुना। इस प्रक्रिया को ऋणदाताओं और बोलीदाताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद पूरा किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lenders of Reliance Commercial Finance approve the autom investment bid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे