भारत में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने से राजस्व मिलेगा, रोजगार बढ़ेंगे: पेरीमैच

By भाषा | Updated: December 17, 2021 14:55 IST2021-12-17T14:55:43+5:302021-12-17T14:55:43+5:30

Legalization of betting in India will generate revenue, increase employment: Perimatch | भारत में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने से राजस्व मिलेगा, रोजगार बढ़ेंगे: पेरीमैच

भारत में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने से राजस्व मिलेगा, रोजगार बढ़ेंगे: पेरीमैच

दुबई, 17 दिसंबर सट्टेबाजी और जुआ उद्योग की कंपनी पेरीमैच इंटरनेशनल (पीएमआई) ने कहा है कि भारत में उचित कानूनी ढांचे के जरिए परिचालनों पर निगरानी रखने के साथ सट्टेबाजी को वैधानिक रूप देना देश में राजस्व का बड़ा स्रोत हो सकता है और ऐसा करने से रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।

पीएमआई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सट्टेबाजी और जुए के संचालकों को विशेषज्ञ परामर्श सेवा देने वाली कंपनी है।

कंपनी के प्रमुख विपणन अधिकारी दमित्री बेलिआनिन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सट्टेबाजी के खेलों में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार की क्षमता है। यदि भारत सरकार देश में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने का फैसला करती है तो इस निर्णय का समर्थन करने वाली पहली कंपनियों में से एक हम होंगे। हम चाहते हैं कि सट्टेबाजी को भारत में कानूनी मान्यता मिल जाए और इसके परिचालनों पर उचित कानूनी ढांचों के जरिए निगरानी रखी जा सके।’’

बेलिआनिन ने कहा कि कानूनी रूप मिलने से इन खेलों पर लगा धब्बा मिट जाएगा और उद्योग में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनियाभर में शीर्ष प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है, यह हमारे लिए एक बेहद अहम बाजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legalization of betting in India will generate revenue, increase employment: Perimatch

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे