चमड़ा, उसके उत्पादों का निर्यात अप्रैल-मई 2021 में बढ़कर 64.172 करोड़ डॉलर: सीएलई

By भाषा | Updated: June 20, 2021 16:55 IST2021-06-20T16:55:13+5:302021-06-20T16:55:13+5:30

Leather, its products exports increased to $ 6417.2 million in April-May 2021: CLE | चमड़ा, उसके उत्पादों का निर्यात अप्रैल-मई 2021 में बढ़कर 64.172 करोड़ डॉलर: सीएलई

चमड़ा, उसके उत्पादों का निर्यात अप्रैल-मई 2021 में बढ़कर 64.172 करोड़ डॉलर: सीएलई

नयी दिल्ली, 20 जून देश का चमड़ा, उसके उत्पादों और जूते-चप्पलों का निर्यात अप्रैल-मई 2021 में पिछले साल की इसी अवधि के 14.679 करोड़ डॉलर से बढ़कर 64.172 करोड़ डॉलर हो गया। चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) ने रविवार को यह जानकारी दी।

देश के चमड़ा और चर्म उत्पाद उद्योग के शीर्ष व्यापार संवर्धन संगठन सीएलई ने साथ ही कहा कि आने वाले महीनों में यह गति बने रहने की उम्मीद है।

सीएलई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय लीखा ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लंबे समय तक बाजार के बंद पड़े होने के बाद क्षेत्र दोबारा से पटरी पर लौट रहा है। कोविड लॉकडाउन की वजह से वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्यात में 27.72 प्रतिशत की कमी आयी थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक शानदार प्रदर्शन के साथ क्षेत्र का निर्यात सुधर रहा है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ""नवीनतम आंकड़े के मुताबिक चमड़ा, उसके उत्पादों और जूते-चप्पलों का निर्यात अप्रैल-मई 2021 में पिछले साल की इसी अवधि के 14.679 करोड़ डॉलर से बढ़कर 64.172 करोड़ डॉलर हो गया। यह हमारे लिए काफी अच्छी शुरुआत है जिसकी हमें आगे बने रहने की उम्मीद है क्योंकि भारत को स्रोत और निवेश के अनुकूल गंतव्य के रूप में देखा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leather, its products exports increased to $ 6417.2 million in April-May 2021: CLE

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे