पट्टे पर कार्यालय जगह की मांग सितंबर तिमाही में बढ़कर 58.5 लाख वर्ग फुट पहुंची: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:50 IST2021-10-07T20:50:49+5:302021-10-07T20:50:49+5:30

Leased office space demand rises to 5.85 million sq ft in September quarter: Report | पट्टे पर कार्यालय जगह की मांग सितंबर तिमाही में बढ़कर 58.5 लाख वर्ग फुट पहुंची: रिपोर्ट

पट्टे पर कार्यालय जगह की मांग सितंबर तिमाही में बढ़कर 58.5 लाख वर्ग फुट पहुंची: रिपोर्ट

नयी दिल्ली सात अक्टूबर देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कार्यालय के लिये जगह पट्टे पर लेने के मामले में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 58.5 लाख वर्गफुट हो गयी। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया ने यह जानकारी दी है।

जेएलएल इंडिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता, महामारी से लड़ने की तैयारी, बड़े पैमाने पर कोरोना रोकथाम टीकाकरण और आर्थिक प्रतिबंधों के हटने के साथ कार्यालय बाजार में सुधार देखने को मिल रहा है।

जेएलएल इंडिया की मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी और क्षेत्रीय प्रमुख राधा धीर ने कहा, "कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कार्यालय बाजार में पहले की मुकाबले तेजी देखी गई है। आने वाली तिमाहियों में यह गति जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि कार्यालय की जगहों की मांग में तेजी जारी रहेगी।"

कंपनी ने कहा कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही में बेशक पट्टे पर कार्यालय देने की गतिविधियों में तेजी देखी गई है लेकिन यह अभी कोविड से पहले के स्तर पर नहीं पहुंची है।

जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2021 में कार्यालय स्थान का रिक्ति स्तर बढ़कर 16.4 प्रतिशत हो गया जो एक वर्ष पहले की इसी तिमाही में 13.5 प्रतिशत था। कार्यालय स्थान की नई आपूर्ति 19 प्रतिशत बढ़कर 1.89 करोड़ वर्ग फुट हो गई।

रिपोर्ट बताया गया कि जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान बेंगलूरू में कार्यालय स्थल की मांग घटकर 11 लाख वर्ग फुट रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 27 लाख वर्ग फुट थी।

वही चेन्नई में पट्टे पर कार्यस्थल की मांग बढ़कर सात लाख वर्ग फुट हो गई। इससे पिछले वर्ष की सितम्बर तिमाही में यह 2.1 लाख थी। दिल्ली-एनसीआर में इस अवधि के दौरान यह मांग बढ़कर 14.1 लाख वर्ग फुट हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leased office space demand rises to 5.85 million sq ft in September quarter: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे