लार्सन एंड टुब्रो को सऊदी अरब में मिला 300 मेगावाट की सौर परियोजना का काम

By भाषा | Published: April 13, 2021 09:39 PM2021-04-13T21:39:37+5:302021-04-13T21:39:37+5:30

Larsen & Toubro gets 300 MW solar project in Saudi Arabia | लार्सन एंड टुब्रो को सऊदी अरब में मिला 300 मेगावाट की सौर परियोजना का काम

लार्सन एंड टुब्रो को सऊदी अरब में मिला 300 मेगावाट की सौर परियोजना का काम

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सऊदी अरब में 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका हासिल किया है।

एलएंडटी ने एक बयान में कहा कि उसे, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) का ऑर्डर मस्कर, ईडीएफ रिन्यूएबल्स और नेस्मा कंपनी के कंसोर्टियम से प्राप्त हुआ है। एलएंडटी की बिजली पारेषण एवं वितरण कंपनी की अक्षय ऊर्जा इकाई इसके तहत 300 मेगावाट की जेद्दा सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी।

एल एंड टी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (उपयोगिताएँ), टी माधव दास ने कहा, ‘‘ स्वच्छ ऊर्जा की ओर संक्रमण को सक्षम करने के लिए हमारे हरित प्रौद्योगिकी पथ में यह एक और मील का पत्थर है।’’

सऊदी अरब में, एल एंड टी ने हाल ही में 1.5 गीगावाट की एक और सौर परियोजना का ठेका हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Larsen & Toubro gets 300 MW solar project in Saudi Arabia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे