लैंडमार्क कार्स के IPO ने निवेशकों को किया निराश, 7 फीसद डिस्कांउट पर हुआ लिस्ट, अबंस होल्डिंग्स का शेयर 14% लुढ़का

By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2022 01:05 PM2022-12-23T13:05:54+5:302022-12-23T13:30:33+5:30

अबंस होल्डिंग्स की तो इसके शेयर की शुक्रवार को स्थिर रुख के साथ शुरुआत हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर एक प्रतिशत ऊंचा सूचीबद्ध हुआ। वहीं बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ।

Landmark Cars IPO listed at 7 percent discount Abans Holdings started steady stance | लैंडमार्क कार्स के IPO ने निवेशकों को किया निराश, 7 फीसद डिस्कांउट पर हुआ लिस्ट, अबंस होल्डिंग्स का शेयर 14% लुढ़का

लैंडमार्क कार्स के IPO ने निवेशकों को किया निराश, 7 फीसद डिस्कांउट पर हुआ लिस्ट, अबंस होल्डिंग्स का शेयर 14% लुढ़का

Highlightsलैंडमार्क कार्स के शेयर की शुक्रवार को शुरुआत काफी कमजोर हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 506 रुपये पर करीब सात प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ। अबंस होल्डिंग्स के शेयर की शुक्रवार को स्थिर रुख के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में नुकसान हुआ।

मुंबईः इस महीने का छठा आईपीओ सब्सक्रिप्शन शुक्रवार को खोला गया। देश में बड़ी लक्जरी कार डीलर कंपनी लैंडमार्क कार्स और अबंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबंस होल्डिंग्स के आईपीओ की लिस्टिंग आज हुई। वाहन डीलरशिप शृंखला लैंडमार्क कार्स के शेयर की शुक्रवार को शुरुआत काफी कमजोर हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 506 रुपये पर करीब सात प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ। वहीं बीएसई पर लैंडमार्क कार्स का शेयर 6.85 प्रतिशत के नुकसान से 471.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 11.76 प्रतिशत के नुकसान से 446.45 रुपये पर आ गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 6.91 प्रतिशत के नुकसान से 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,829.16 करोड़ रुपये पर है। बता दें कि लैंडमार्क कार्स का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 15 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ को 3.06 गुना का सब्सक्रिप्शन मिल था। संस्थागत निवेशकों की ओर से भी आईपीओ में अच्छी खरीदारी देखी गई है। वहीं, कंपनी के आईपीओ को 80,41,805 शेयरों के मुकाबले 2,46,45,186 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुई थीं।

वहीं बात करें अबंस होल्डिंग्स की तो इसके शेयर की शुक्रवार को स्थिर रुख के साथ शुरुआत हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर एक प्रतिशत ऊंचा सूचीबद्ध हुआ। वहीं बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 272 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 218.65 रुपये के निचले स्तर तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 273 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह 10.20 मिनट पर बीएसई में अबंस होल्डिंग्स के शेयर 14.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 232.10 रुपए पर ट्रेड हो रहा था।कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 1.10 गुना अभिदान मिला था। गौरतलब है कि अबंस होल्डिंग्स का आईपीओ 12 दिसंबर को खोला गया था जो 15 दिसंबर तक खुला था। कंपनी का आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 256 से 270 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

 

Web Title: Landmark Cars IPO listed at 7 percent discount Abans Holdings started steady stance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे