लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 की स्थिति, आर्थिक आंकड़ों, कंपनी परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की चाल: विश्लेषक

By भाषा | Updated: May 2, 2021 17:56 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो मई सप्ताह के दौरान देश के शेयर बाजारों की चाल कोविड-19 के मोर्चे पर बनने वाली स्थिति, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही परिणामों और वैश्विक स्तर पर बनने वाले रुझानों के मुताबिक तय होगी। विश्लेषकों का ऐसा मानना है।

उनका मानना है कि राज्यों के विधानसभा चुनाव पिरणामों का बाजार पर बमुश्किल ही कोई असर होगा लेकिन सप्ताह के दौरान कोविड- 19 के मोर्चे पर घटने वाले घटनाक्रमों और केन्द्र तथा राज्य सरकार के इस स्थिति से निपटने की रणनीति से बाजार की चाल पर असर होगा।

विधानसभा चुनावों के मतगणना रुझानों के मुताबिक जिस बंगाल विधानसभा चुनावों पर पूरे देश की नजर थी वहां स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस भारी बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है। वहीं असम में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बढ़त मिलती दिख रही है। तमिल नाडु में डीएमके सत्ता में लौटती दिख रही है। वहीं केरल में सत्ताधारी एलडीएफ राज्य की 140 विधानसभा सीटों में से 88 में बढ़त बनाये हुये है जबकि विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला डीएफ गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘चुनाव परिणामों का बाजार पर मुश्किल ही कोई असर पड़ेगा। इसकी खबर कुछ ही घंटों तक बाजार में टिक सकती है सबसे बड़ा मामला होगा कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामले और इन पर काबू पाने के लिये केन्द्र और राज्यों द्वारा क्या कदम उठाये जाते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि यदि कोविड- 19 के बढ़ते मामलों पर काबू नहीं पाया जाता और एक और देशव्यापी लॉकडाउन लगता है तो बाजार पर व्यापक असर पड़ेगा। ‘‘इस लिये वोटों की गिनती से ज्यादा कोविड- 19 की गिनती पर नजर रखिये।’’

देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों की मतगणना ऐसे समय हो रही है जब देश कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताह भी बाजार में ज्यादा उठापटक रहेगी। सबसे पहले कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। ये परिणाम शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद जारी हुये हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का भी बाजार पर कुछ असर रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई और सेवा क्षेत्र का पीएमआई क्रमश: तीन मई और पांच मई को जारी होगा। इसके साथ ही, ‘‘कोविड- 19 को लेकर ताजा स्थिति, टीका करण और वैश्विक संकेतों पर भी बाजार की नजर रहेगी। ’’

सप्ताह के दौरान कोटक महिन्द्रा बैंक, हीरो मोटो कार्प, टाटा स्टील, डाबर और एचडीएफसी जैसे बड़ी कंपनियों के परिणाम घोषित होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के दौरान अपना मुनाफा दोगुने से भी अधिक होने की जानकारी दी है। उसके खुदरा और दूरसंचार तथा पेट्रोरसायन कारोबार में सुधार हुआ है जिससे रिफाइनिंग कारोबार की कमजोरी दब गई।

इसके अलावा सपताह के दौरान अदाणी पोर्ट्र्स एण्ड स्पेशिल इकोनोमिक जोन, अदाणी एंटरप्राइजिज, सीएट और अदाणी पावर के भी सप्ताह के दौरान नतीजे घोषित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच 7वीं कक्षा की छात्रा से कई महीने तक बलात्कार, 15 वर्षीय पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, 34 वर्षीय आरोपी राजेश अरेस्ट

क्रिकेटIND W vs SL W 1st T20I: विश्व विजेता टीम ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 32 गेंद रहते 08 विकेट से हराकर 05 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, स्मृति मंधाना के 4000 रन पूरे

पूजा पाठPanchang 22 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारEPFO ​​मेंबर्स कैसे डाउनलोड करें अपनी यूएएन पासबुक? जानें ऑनलाइन का सबसे आसान तरीका

कारोबारनागपुर नगर निगम चुनावः अगला महापौर भाजपा से हो, नितिन गडकरी ने कहा-विकास कार्य केवल एक ट्रेलर, "फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है"

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

कारोबारPost Office Scheme: 1000 हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 साल बाद मिलेगा 4 लाख का निवेश; जानें कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारअब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें तरीका और इसके फायदे