कोविड-19: वॉलमार्ट भारत को 20 ऑक्सीजन संयंत्र, क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी

By भाषा | Updated: May 1, 2021 19:07 IST2021-05-01T19:07:20+5:302021-05-01T19:07:20+5:30

Kovid-19: Walmart will donate 20 oxygen plants, cryogenic containers to India | कोविड-19: वॉलमार्ट भारत को 20 ऑक्सीजन संयंत्र, क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी

कोविड-19: वॉलमार्ट भारत को 20 ऑक्सीजन संयंत्र, क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी

वाशिंगटन, एक मई वॉलमार्ट कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी।

इसके साथ ही अमेरिकी खुदरा कंपनी इस महामारी की रोकथाम के लिए गैर सरकारी संगठनों को 20 लाख अमरीकी डालर भी देगी।

वालमार्ट ने यह फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब भारत में कोविड-19 संक्रमण और इससे होने वाली मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति में काफी कमी हो गई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा, इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे।’’

वॉलमार्ट ने कहा कि इन्हें दुनिया भर से लाया जाएगा और भारत में अस्पतालों तथा गैर सरकारी संगठनों को दान किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि वॉलमार्ट और वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के संयुक्त राहत प्रयास के तहत 2,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का वादा भी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Walmart will donate 20 oxygen plants, cryogenic containers to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे