अमेजन एलेक्सा से अब पूछ सकेंगे कोविड-19 जांच, टीकाकरण केंद्रों का पता

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:54 IST2021-08-03T22:54:36+5:302021-08-03T22:54:36+5:30

Kovid-19 test will now be able to ask Amazon Alexa, address of vaccination centers | अमेजन एलेक्सा से अब पूछ सकेंगे कोविड-19 जांच, टीकाकरण केंद्रों का पता

अमेजन एलेक्सा से अब पूछ सकेंगे कोविड-19 जांच, टीकाकरण केंद्रों का पता

नयी दिल्ली, तीन अगस्त डिजिटल असिस्टेंट अमेजन एलेक्सा से प्रयोगकर्ता अब कोविड-19 से संबंधित सूचनाएं भी हासिल कर सकेंगे। वे एलेक्सा से नजदीकी जांच केंद्रों और टीकाकरण की जानकारी ले सकेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि 2020 में एलेक्सा से कोविड-19 संक्रमण और भारत में इसके मामलों की जानकारी प्रदान कर रही थी।

अमेजन एलेक्सा को अब अपडेट किया गया है और इसमें कोविड-19 से संबंधित फीचर जोड़े गए हैं।

बयान में कहा गया है कि अब एलेक्सा जांच और टीकाकरण केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा टीके की उपलब्धता के बारे में भी बताएगी। साथ ही इससे कोविड-19 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी ली जा सकती है।

बयान में कहा गया है कि ये सूचनाएं कोविन पोर्टल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अलावा मैपमाईइंडिया से सोर्स की गई हैं। अमेजन ने मैपमाईइंडिया से गठजोड़ किया है जिससे प्रयोगकर्ता नजदकी कोविड-19 जांच केंद्र तथा उसकी दूरी के बारे में जानकारी पा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 test will now be able to ask Amazon Alexa, address of vaccination centers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे