कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस को जून तिमाही में 275 करोड़ रुपये के घाटे की आशंका
By भाषा | Updated: June 17, 2021 11:39 IST2021-06-17T11:39:04+5:302021-06-17T11:39:04+5:30

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस को जून तिमाही में 275 करोड़ रुपये के घाटे की आशंका
नयी दिल्ली, 17 जून निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उच्च मृत्यु दर के कारण उसकी जीवन बीमा शाखा को जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 275 करोड़ रुपये तक घाटे की आशंका है।
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘दूसरी लहर के कारण बढ़े हुए दावों और उच्च मृत्यु दर से संबंधित प्रावधानों के कारण कंपनी को जून तिमाही के दौरान 225-275 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है।’’
कंपनी ने कहा कि आगे के प्रावधान मृत्यु दर के रुझान पर निर्भर करेगी।
निजी बीमाकर्ता ने कहा, ‘‘कंपनी के पास मजबूत पूंजी और अदायगी क्षमता की स्थिति बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।