Gadchiroli-Bacheli New Railway Line: कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली नई रेलवे लाइन फाइनल सर्वे को मंजूरी, 16.75 करोड़ रुपये खर्च, जानें रूट
By आनंद शर्मा | Updated: August 17, 2024 18:52 IST2024-08-17T18:51:01+5:302024-08-17T18:52:07+5:30
Gadchiroli-Bacheli New Railway Line: कोरबा-अंबिकापुर (180 कि.मी.) एवं गढ़चिरोली-बचेली वाया बीजापुर (490 कि.मी.) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की है.

file photo
Gadchiroli-Bacheli New Railway Line: रेल मंत्रालय ने कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली (वाया-बीजापुर) नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल सर्वे को मंजूरी दी की है. इसके तहत कोरबा-अंबिकापुर (180 कि.मी.) एवं गढ़चिरोली-बचेली वाया बीजापुर (490 कि.मी.) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की है. इससे उपरोक्त क्षेत्रों में सर्वे का काम शीघ्र ही शुरू होगा और इसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि कोरबा से अंबिकापुर नई रेलवे लाइन छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. जबकि, गढ़चिरौली से बचेली (वाया- बीजापुर) नई रेलवे लाइन से महाराष्ट्र व छतीसगढ़ के साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित होने में मदद मिलेगी.
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारतीय रेलवे के लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य है. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 37,018 करोड़ रुपये की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसके साथ ही, स्टेशन निर्माण और स्टेशन पुनर्विकास, यार्ड रिमॉडलिंग जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क भी चल रहे हैं. इससे ट्रेनों के सुगम परिचालन में कई दिक्कतें पेश आती हैं और इससे कई बार ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है.