जानिए क्या है भीम ऐप, कैसे करें इसका इस्तेमाल?

By राहुल मिश्रा | Updated: December 14, 2017 15:28 IST2017-12-14T10:38:46+5:302017-12-14T15:28:13+5:30

भीम ऐप के जरिए आप आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, बस आपको अपने स्मार्टफोन में भीम ऐप डाउनलोड करना है।

Know what is the Bhim app, how to use it? | जानिए क्या है भीम ऐप, कैसे करें इसका इस्तेमाल?

BHIM

देश में नोटबंदी के बाद 'कैशलेस इकोनॉमी' को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार के उपक्रम नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भीम ऐप लांच किया था, जिसका पूरा नाम है भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम)। जोकि यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सिस्टम पर काम करता है। इसके जरिए आप आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, बस आपको अपने स्मार्टफोन में भीम ऐप डाउनलोड करना है।

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले आपको इस भीम ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर कर सकते हैं। अब ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको भीम ऐप को ओपन करना है। जब पहली बार ऐप को ओपन करेंगे, तब आपके सामने भाषा के चुनाव का ऑप्शन होगा। इसके बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा।

- भाषा चयन के बाद लेट्स गेट स्टार्ट पर क्लिक करें।

- जो नंबर आपने अपने बैंक अकाउंट पर रजिस्टर कराया है, उसे सेलेक्ट कीजिए।

- इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके पास एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा जिसे एंटर करने के बाद 4 डिजिट का पासवर्ड जनरेट करना होगा, जिसे यूपीआई कहा जाता है।

- फिर दोबारा वही पासवर्ड कन्फर्म करें।

- अब आपको अगर पैसे ट्रांसफर करने हैं तो सेंड मनी पर क्लिक करें।

- अब जिसको पैसे भेजने हैं, उसका मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई करें।

-  आप पैसे भेजने वाले का अकाउंट नंबर और IFSC कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

- अब अमाउंट डालें और अपना यूपीआई पिन एंटर करें।

- इसके बाद आपका लेन-देन कम्पलीट हो जाएगा।

Web Title: Know what is the Bhim app, how to use it?

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे