जानें आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका

By मनाली रस्तोगी | Published: January 27, 2022 05:13 PM2022-01-27T17:13:39+5:302022-01-27T17:15:36+5:30

आजकल आधार कार्ड एक जरूरी कागजात बन गया है। ऐसे में कई बार लोगों को आधार पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट कराने में बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने के आसान तरीके के बारे में जानिये।

Know how to change name, address, mobile number on Aadhaar card | जानें आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका

जानें आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका

Highlightsआप ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड पर अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस में बदलाव कर सकते हैंआधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता हैबैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है

नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड की गिनती जरूरी कागजात में होती है। आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसमें किसी भी व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ आदि जैसी जानकारी होती है। देश के हर कोने में आधार कार्ड वैलिड है। यही नहीं, जब तक व्यक्ति जीवित है, तब तक यह वैलिड रहनता है। बैंक में अकाउंट खुलवाने, मोबाइल कनेक्शन और सरकारी योजनाओं के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड का होना जरूरी होता है। ऐसे में ये भी जरूरी हो जाता है कि हर व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपडेट रखे।

ऐसे में अगर आपके कार्ड में आपका नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता गलत है या फिर इसमें से कुछ बदल गया है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें। दरअसल, अपने आधार कार्ड को अपडेट ना करवाने से आपका कोई ना कोई जरूरी काम रुक सकता है। ऐसे में कई लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराने के तरीकों के बारे में सही से पता नहीं होता है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि यहां आपको आधार कार्ड को अपडेट करने का आसान तरीका बताया जा रहा है। 

ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं बदलाव

अगर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता या जन्मतिथि जैसी निजी जानकारी अपडेट करनी है तो आप ये काम ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यही नहीं, आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना मोबाइल नंबर भी आराम से अपडेट कर सकते हैं। दरअसल, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा UIDAI ने मुहैया करा दी है। ऐसे में अगर आप अपने कार्ड में किसी भी तरीके का अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना जरूरी है। ये इसलिए ताकि उसी नंबर पर अपडेट के दौरान OTP भेजा जा सके।

आधार कार्ड में ऑनलाइन तरीके से ऐसे करें अपडेट

-UIDAI के आधिकारिक पोर्टल को सबसे पहले ओपन कर लें।

-मोबाइल नंबर और कैप्चा की मदद से लॉग इन करें।

-जैसे-जैसे जो डिटेल्स आपसे मांगी जा रही हैं उन्हें भरते रहिये।

-पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें।

-आपके मोबाइल पर OTP पहुंच जाएगा।

-इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें।

-अब आप अगले पेज पर जायें। यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा। यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें।

-अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा।

-यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है। ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें।

-अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा। जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें।

-अब Send OTP पर क्लिक कर दें।

-आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें।

-अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें।

-आखिर बार फिर से सभी डिटेल्स को चेक कर लें।

-अगर आपकी सारी डिटेल्स ठीक हैं तो अब आप सबमिट बटन दबा दें।

-अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा।

-यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें।

ये तो था ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट करने का तरीका। अगर आपको ये काम ऑफलाइन कराना है तो आप इसे वैसे भी करवा सकते हैं। 

आधार में ऑफलाइन बदलाव के लिए करें ये काम

-आधार एनरॉलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएं और यहां आधार अपडेट फॉर्म मांगकर उसे भर दें।

-अपना वर्तमान मोबाइल फोन नंबर फॉर्म पर भर दीजिये। 

-आपकी रिक्वेस्ट को आधार एनरॉलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि रजिस्टर कर लेगा।

-आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के बाद यहां से आपको एक पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) मिलेगी, जिसपर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा।

Web Title: Know how to change name, address, mobile number on Aadhaar card

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे