के के माहेश्वरी ने एन्मी के नये अध्यक्ष का कामकाज संभाला

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:57 IST2021-06-07T16:57:35+5:302021-06-07T16:57:35+5:30

KK Maheshwari takes over as new president of Enmy | के के माहेश्वरी ने एन्मी के नये अध्यक्ष का कामकाज संभाला

के के माहेश्वरी ने एन्मी के नये अध्यक्ष का कामकाज संभाला

नयी दिल्ली, सात जून स्टॉक ब्रोकर संघ एन्मी ने सोमवार को कहा कि के के माहेश्वरी ने उसके अध्यक्ष का पद संभाल लिया है और नये अध्यक्ष के तौर पर वह महामारी को देखते हुए अगले कुछ महीनों में पांच सूत्री प्राथमिकता के साथ काम करेंगे।

एसोसियेशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एन्मी) ने एक बयान में कहा कि माहेश्वरी निवर्तमान अध्यक्ष अनूप खंडेलवाल की जगह लेंगे।

माहेश्वरी 2021 में एन्मी का नेतृत्व करेंगे जो महामारी को देखते हुए संगठन के लिए अलग तरह का और एक चुनौतीपूर्ण वर्ष है।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी तत्काल प्राथमिकताओं के तहत पूंजी बाजार के विकास की दिशा में हमारे उद्योग का बेहतर योगदान सुनिश्चित करना चाहूंगा, व्यापार में आसानी की दिशा में काम करना चाहूंगा और मौजूदा बदलावों एवं चुनौतियों को देखते हुए हमारे सदस्यों के लिए और कारगर तरीकों से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहूंगा।"

संगठन अगस्त 2021 में अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KK Maheshwari takes over as new president of Enmy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे