खाताबुक ने 10 करोड़ डॉलर जुटाए, एक करोड़ डॉलर के ईएसओपी की पुनर्खरीद करेगी

By भाषा | Updated: August 24, 2021 12:40 IST2021-08-24T12:40:04+5:302021-08-24T12:40:04+5:30

KhataBook raises $100 million, will repurchase $10 million ESOPs | खाताबुक ने 10 करोड़ डॉलर जुटाए, एक करोड़ डॉलर के ईएसओपी की पुनर्खरीद करेगी

खाताबुक ने 10 करोड़ डॉलर जुटाए, एक करोड़ डॉलर के ईएसओपी की पुनर्खरीद करेगी

खाताबुक ने 10 करोड़ डॉलर (करीब 741 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण जुटाया है। वित्तपोषण के इस दौर में ट्राइब कैपिटल और मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स (एमएसवी) शामिल हुईं। इसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 60 करोड़ डॉलर बैठता है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्रृंखला सी दौर में एल्कियोन कैपिटल, बी कैपिटल ग्रुप, सिकोया कैपिटल, टेंसेंट, आरटीपी वेंचर्स, यूनिलीवर वेंचर्स और बेटर कैपिटल ने भी भाग लिया। इसके साथ ही बालाजी श्रीनिवासन और श्रीराम कृष्णन इसमें स्वतंत्र निवेशक के रूप में शामिल हुए। खाताबुक ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों तथा शुरुआती निवेशकों को पुरस्कृत करने के लिए एक करोड़ डॉलर के ईएसओपी या इसॉप की पुनर्खरीद करेगी। पात्र कर्मचारी अपने निहित विकल्पों में से 30 प्रतिशत की बिक्री कर सकेंगे। देश में एमएसएमई की ओर प्रौद्योगिकी समाधानों की बढ़ती मांग के बीच खाताबुक ने 2020-21 में सालाना आधार पर 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। खाताबुक के मासिक सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या एक करोड़ से अधिक है। खाताबुक की स्थापना जनवरी, 2019 में हुई थी। यह अभी 13 भाषाओं में उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KhataBook raises $100 million, will repurchase $10 million ESOPs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KhataBook