केरल ने इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप के लिए ‘ऐक्सेलरेटर’ शुरू किया

By भाषा | Updated: November 3, 2020 11:28 IST2020-11-03T11:28:05+5:302020-11-03T11:28:05+5:30

Kerala launches Accelerator for electronics startup | केरल ने इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप के लिए ‘ऐक्सेलरेटर’ शुरू किया

केरल ने इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप के लिए ‘ऐक्सेलरेटर’ शुरू किया

तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर केरल ने राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए अत्याधुनिक ऐक्सेलरेटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजीज (ऐस) की शुरुआत की है।

यह केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) और डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) की संयुक्त पहल है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ऐस इलेक्ट्रॉनिक्स में उच्च प्रौद्योगिकी वाले स्टार्टअप के लिए उत्प्रेरक साबित होगा।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस ऐक्सेलरेटर का उद्घाटन किया। विजयन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के लिए देश में केरल में सबसे बेहतरीन वातावरण है। कोविड-19 के समय यह सही साबित हुआ है।

केरल की राजधानी में टेक्नोपार्क का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए अंकुशों के बावजूद केरल में आईटी क्षेत्र की वृद्धि की संभावनाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

Web Title: Kerala launches Accelerator for electronics startup

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे