कर्नाटक सरकार ने निवेश के लिए 23 कंपनियों के साथ करार किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:52 IST2021-07-15T23:52:42+5:302021-07-15T23:52:42+5:30

Karnataka government tied up with 23 companies for investment | कर्नाटक सरकार ने निवेश के लिए 23 कंपनियों के साथ करार किया

कर्नाटक सरकार ने निवेश के लिए 23 कंपनियों के साथ करार किया

बेंगलुरु 15 जुलाई कर्नाटक सरकार ने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करनेके लिए बृहस्पतिवार को 23 कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

सरकार का कहना है कि इससे लगभग 15,000 नौकरियां पैदा होंगी। समझौते में बिजली से चलने वाले वाहन, डाटा केंद्र और रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि उसकी मंशा आने वाले वर्षों में सबसे अधिक निवेश हासिल करने वाले राज्य के रूप में उभरने की है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार की उपस्थिति में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 'इन्वेस्ट कर्नाटक' कार्यक्रम में अमेरिका की प्रमुख लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माता कंपनी सी4वी के साथ 4,015 करोड़ रुपये और अडानी डाटा केंद्र के साथ 5,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।

येदियुरप्पा ने कहा, "पिछले साल मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक सरकार उद्योगों की 20 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन नए समझौतों के बाद राज्य में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government tied up with 23 companies for investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे