Share Market: जुनिपर होटल्स, GPT हेल्थकेयर जारी करेगा IPO, 1800 करोड़ रुपए के ऑफर से जानें, क्या होंगे आपको फायदे

By आकाश चौरसिया | Published: February 20, 2024 01:44 PM2024-02-20T13:44:52+5:302024-02-20T14:04:28+5:30

बाजार में दो कंपनियां अपने-अपने आईपीओ जारी करके पैसा बनाने की ऑफर निवेशकों को दे रही है। जुनिपर होटल्स लिमिटेड कंपनी के नए आईपीओ आगामी 21 फरवरी, 2024 से जारी करेगी और इसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2024 रहने वाली है।

Juniper Hotels GPT Healthcare will issue IPO know from the offer of Rs 1800 crore what will be your benefits | Share Market: जुनिपर होटल्स, GPT हेल्थकेयर जारी करेगा IPO, 1800 करोड़ रुपए के ऑफर से जानें, क्या होंगे आपको फायदे

फाइल फोटो

Highlightsजुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर जारी कर रहे हैं अपने-अपने आईपीओइससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा होने वाला हैक्योंकि मार्केट में पहली बार कंपनी लिस्टिंग होने जा रही है

Share Market: बाजार में दो कंपनियां अपने-अपने आईपीओ जारी करके पैसा बनाने की ऑफर निवेशकों को दे रही है। जुनिपर होटल्स लिमिटेड कंपनी के नए आईपीओ आगामी 21 फरवरी, 2024 से जारी करेगी और इसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2024 रहने वाली है। कंपनी के शेयर इसी के साथ एनएसई, बीएसई पर सूचीबद्ध हो जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने कीमत एक शेयर की 342 से 360 रुपए रखी है। 

जुनिपर होटल्स करीब 1800 करोड़ रुपए बाजार से जुटाने की योजना बना रहा है। जुनिपर एक लक्जरी होटल विकास और स्वामित्व वाली कंपनी है। आईपीओ का लगभग 75 फीसद योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 फीसदी निवेशकों के लिए हैं। 

दूसरी ओर जीपीटी हेल्थकेयर के भी शेयर 21 फरवरी, 2024 को जारी करेगा और इसके लिए सब्सक्रिप्शन 26 फरवरी, 2024 को यह प्रक्रिया बंद कर देगी। इसके साथ ही कंपनी बीएसई, एनएसई में भी लिस्ट हो जाते है। वहीं, इसके जारी हो रहे एक शेयर की कीमत 177 से 186 रुपए है।  

द्वारिका प्रसाद टांटिया, डॉ. ओम टांटिया और श्री गोपाल टांटिया द्वारा स्थापित जीपीटी हेल्थकेयर की शुरुआत 2000 में कोलकाता में 8 बेड वाले अस्पताल से हुई थी। आज लगभग 561 बेड के साथ कई सुविधाओं के साथ ये मार्केट में उपलब्ध है।

कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड, ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड, यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड और शाल्बी लिमिटेड सहित सूचीबद्ध उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

निवेशक न्यूनतम 80 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी की कुल आय वित्त-वर्ष 2013 में 7.3 फीसद बढ़कर 361.03 करोड़ रुपए हो गई, जो वित्त वर्ष 2012 में 337.41 करोड़ रुपए थी।

Web Title: Juniper Hotels GPT Healthcare will issue IPO know from the offer of Rs 1800 crore what will be your benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे