जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना से ज्यादा बढ़कर 7,179 करोड़ रु
By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:33 IST2021-10-21T17:33:34+5:302021-10-21T17:33:34+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना से ज्यादा बढ़कर 7,179 करोड़ रु
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर जेएसडब्ल्यू स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 7,179 करोड़ रुपये रहा। लाभ में शानदार वृद्धि की वजह कंपनी की ऊंची आय है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,595 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 19,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,449 करोड़ रुपये हो गयी।
वहीं कंपनी का व्यय भी एक साल पहले के 16,958 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 24,261 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।