जेएसडब्ल्यू स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 25,000 करोड़ का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:54 IST2021-06-30T23:54:48+5:302021-06-30T23:54:48+5:30

JSW Steel to invest Rs 25,000 cr to increase production capacity | जेएसडब्ल्यू स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 25,000 करोड़ का निवेश करेगी

जेएसडब्ल्यू स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 25,000 करोड़ का निवेश करेगी

कोलकाता 30 जून निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड वर्ष 2024-25 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 3.75 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने के लिए 25,115 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने बुधवार को अपने शेयरधारकों को एक संदेश में यह बात कही।

जेएसडब्ल्यू स्टील के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.50 करोड़ टन इस्पात की बिक्री की। कंपनी ने उत्पादक क्षमता को 2.80 करोड़ टन तक ले जाने के लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान 48 हजार करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया।

उन्होंने कहा कि 25,115 करोड़ रुपये के नये निवेश से कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 3.75 करोड़ टन तक पहुंच जायेगी। कंपनी की भारत में 1.80 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन की क्षमता है, जिसमें फ्लैट (चादर) उत्पादों की उत्पादन क्षमता 1.25 करोड़ टन और लम्बे उत्पादों (गार्डर, एंगल इत्यादि) की उत्पादन क्षमता 55 लाख टन प्रति वर्ष हैं।

जिंदल ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि नकदी प्रवाह में सुधार और कुशलता से पूंजी आवंटित करने से कंपनी का कारोबार मजबूत हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Steel to invest Rs 25,000 cr to increase production capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे