जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने पवन चक्की की आपूर्ति के लिए जीई रिन्यूएबल एनर्जी से समझौता किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:35 IST2021-10-07T19:35:19+5:302021-10-07T19:35:19+5:30

JSW Energy ties up with GE Renewable Energy to supply windmills | जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने पवन चक्की की आपूर्ति के लिए जीई रिन्यूएबल एनर्जी से समझौता किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने पवन चक्की की आपूर्ति के लिए जीई रिन्यूएबल एनर्जी से समझौता किया

दिल्ली सात अक्टूबर जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 810 मेगावाट पवन चक्की की आपूर्ति को लेकर जीई रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने कहा कि 810 मेगावाट के तटवर्ती पवन चक्की की आपूर्ति देशभर में उसकी 2.5 गीगावाट नवीकरणीय परियोजनाओं की निर्माणाधीन पाइपलाइन के लिए की जायेगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बयान में पवन चक्की की आपूर्ति 2022 की दूसरी तिमाही (कैलेंडर वर्ष) से ​​शुरू होगी। कंपनी इस आपूर्ति का देश में 21 लाख से अधिक घरों की वार्षिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त हरित ऊर्जा का उत्पादन करेगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत जैन ने कहा, "हमें भारत के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान करने के लिए एक उच्च तकनीक वाली औद्योगिक कंपनी जीई के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। हमारी कंपनी ने 2030 तक 20 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।"

वही जीई रिन्यूएबल एनर्जी के तटवर्ती विंड इंटरनेशनल कारोबार के सीईओ शेरी हिकॉक ने कहा, "यह एक अनूठी साझेदारी होगी जहां दोनों कंपनियां ऊर्जा की प्रतिस्पर्धी स्तरीय लागत देने के लिए अपनी-अपनी ताकत का लाभ उठाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Energy ties up with GE Renewable Energy to supply windmills

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे