जेएसपीएल का इस्पात उत्पादन अगस्त में छह प्रतिशत बढ़ा, बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि
By भाषा | Updated: September 7, 2021 14:08 IST2021-09-07T14:08:00+5:302021-09-07T14:08:00+5:30

जेएसपीएल का इस्पात उत्पादन अगस्त में छह प्रतिशत बढ़ा, बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि
नयी दिल्ली, सात सितंबर इस्पात कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) का इस्पात उत्पादन अगस्त में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 6.6 लाख टन हो गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी सालाना आधार पर चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.1 लाख टन पर पहुंच गई।
कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि अगस्त में मानसून की वजह से निर्माण गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद कंपनी की बिक्री और उत्पादन मजबूत रहा है।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि मानसून का सीजन बीतने के बाद घरेलू मांग में तेजी आएगी। भारत सरकार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रोत्साहन दे रही है। इससे इस्पात कंपनियों को वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने में मदद मिलेगी।
ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में कार्य करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।