जोमैटो ने पांच स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्ति किया

By भाषा | Published: April 23, 2021 09:09 PM2021-04-23T21:09:26+5:302021-04-23T21:09:26+5:30

Jomato appoints five independent directors | जोमैटो ने पांच स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्ति किया

जोमैटो ने पांच स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्ति किया

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल ऑनलाइन खाने का आर्डर लेने वाली कंपनी जोमैटो ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने आठ सदस्यीय बोर्ड में पांच स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है, जिनमें चार महिलाएं हैं।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंद्र गोयल ने कहा, ‘‘न सिर्फ लैंगिंग विविधता, बल्कि हम हमेशा अपने संगठन में विभिन्न स्तर पर विविधता लाने के लिए काम करते हैं। शोध से पता चलता है कि नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण शर्त कार्यबल में विविधता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमारे पास मोटेतौर पर निवेशकों द्वारा संचालित बोर्ड था। लेकिन आज मैं यह साझा करने के लिए तैयार हूं कि हमारे आठ लोगों के बोर्ड में पांच स्वतंत्र सदस्य हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं।’’

बोर्ड के नए स्वतंत्र सदस्यों ट्राई के संस्थापक कौशिक दत्ता, बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट, जलोरा समूह की सीईओ गुंजन तिलक राज सोनी, एयरवेदा की संस्थापक नमिता गुप्ता और एबीएन मेट्रो की पूर्व कार्यकारी सुतापा बनर्जी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jomato appoints five independent directors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे