जॉनसन एंड जॉनसन के सीईओ गोर्स्की पद छोड़ेंगे
By भाषा | Updated: August 20, 2021 23:31 IST2021-08-20T23:31:17+5:302021-08-20T23:31:17+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन के सीईओ गोर्स्की पद छोड़ेंगे
वाशिंगटन, 20 अगस्त (एपी) जॉनसन एंड जॉनसन अगले साल की शुरुआत में अपने चेयरमैन और सीईओ एलेक्स गोर्स्की की जगह कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी को इन पदों पर नियुक्त करेगी। दुनिया में स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को देर रात कहा था कि जोकिन डुओटो को अगले साल तीन जनवरी को जॉनसन एंड जॉनसन का सीईओ और उसके निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किया जाएगा। डुओटो (59) वर्तमान में कंपनी की कार्यकारी समिति के वाइस चेयरमैन हैं जिसके तहत उनके कार्यों में कंपनी के दवा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ काम करना और उसकी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की देखरेख करना शामिल है। डुआटो के पास स्पेन और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है और वह जॉनसन एंड जॉनसन के साथ 30 से अधिक वर्षों से जुड़े हैं। गोर्स्की (61), 2012 से कंपनी के चेयरमैन और सीईओ के रूप में कार्य कर रहे हैं और अब बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन बनेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।