घरेलू, निर्यात बाजारों में पर्यावरणनुकूल उत्पादों की श्रृंखला उतार रही है जेके टायर

By भाषा | Published: November 5, 2021 04:39 PM2021-11-05T16:39:20+5:302021-11-05T16:39:20+5:30

JK Tire launches range of eco-friendly products in domestic, export markets | घरेलू, निर्यात बाजारों में पर्यावरणनुकूल उत्पादों की श्रृंखला उतार रही है जेके टायर

घरेलू, निर्यात बाजारों में पर्यावरणनुकूल उत्पादों की श्रृंखला उतार रही है जेके टायर

नयी दिल्ली, पांच नवंबर वैश्विक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड घरेल के साथ निर्यात बाजारों में अपने उत्पादों की 'इको रेंज' (पर्यावरण अनुकूल उत्पाद) उतार रही है। कंपनी द्वारा एक निवेशक प्रस्तुतीकरण में यह जानकारी दी गई है।

कंपनी ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में निर्यात से 2,986.66 करोड़ रुपये यानी 21 प्रतिशत का एकीकृत राजस्व अर्जित किया है। कंपनी वृद्धि की रणनीति के तहत यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहुंच बढ़ा रही है।

जेके टायर ने प्रस्तुतीकरण में कहा, ‘‘कंपनी का प्रबंधन अपनी बाजार उपस्थिति को और बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करने के लिए अपनी रणनीति को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’

कंपनी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पूरे भारत में विशेष ब्रांड की दुकानों के माध्यम से वितरण चैनलों का विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसने देशभर में 550 से अधिक डीलर जोड़े थे।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह ‘‘व्यापक उत्पाद श्रृंखला के साथ यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहुंच बढ़ा रही है।’’

मौजूदा समय में कंपनी के पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में 76 वितरक, अफ्रीका में 61 वितरक और उत्तरी और लातिनी अमेरिका में 60 वितरक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JK Tire launches range of eco-friendly products in domestic, export markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे