लाइव न्यूज़ :

जेके सीमेंट का 5 साल में 2.5 करोड़ टन क्षमता का लक्ष्य,इस वर्ष में राजस्व में 10%वृद्धि की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:23 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच जुलाई जेके ऑर्गेनाइजेशन की कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने नया लोगो और ब्रांड पहचान अपनाते हुए चालू वर्ष में राजस्व में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी को देश में बुनियादे ढांचे के विकास पर सरकार के जोर, एक अच्छे मानसून तथा क्षेत्र में मांग के बढ़ने से उसे मदद मिलेगी।

कंपनी की एक विज्ञप्त के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का बाजार पूंजीकरण तीन गुना वृद्धि के साथ करीब तीन अरब डॉलर हो गया। कंपनी को अगले वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश के पन्ना में अपनी विस्तार परियोजना पूरी होने की उम्मीद है जिसके बाद उसकी विनिर्माण क्षमता 1.47 करोड़ टन की मौजूदा क्षमता से बढ़कर दो करोड़ टन हो जाएगी।

पन्ना में 2970 करोड़ रुपए की लागत वाले नए इंटीग्रेटेड ग्रे सीमेंट कारखाने पर कंपनी 2970 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

बयान में कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ राघवपत सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमारी नई कॉर्पोरेट पहचान यदुपति सिंघानिया के सपने, उनके मूल्यों और विरासत से प्रेरित है। उनके सपने ने ही जेके सीमेंट को निरंतर विकास के लिए प्रेरित किया है और हमें भारत की विकास गाथा का एक अभिन्न अंग बना दिया है।"

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा, ‘‘विकास संबंधी हमारी महत्वपूर्ण योजनाओं के अनुरूप हम पन्ना, मध्य प्रदेश में स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट के साथ 40 लाख टन क्षमता वले नए इंटीग्रेटेड ग्रे सीमेंट कारखाने पर कुल 2,970 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह विस्तार हमें अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम तरीके से सेवा देने और देश में अपनी मौजूदगी में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने में मदद करेगा।’’

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (ग्रे सीमेंट व्यापार) रजनीश कपूर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महामारी के चलते पैदा हुई बाधाओं से अप्रैल-जून 2021 तिमाही में बिक्री के गिरने के बावजूद जेके सीमेंट "आशान्वित" है। उसे उम्मीद है कि बाकी के नौ महीने में "अच्छी बढ़ोतरी" के सहारे सुधार करते हुए 2021-22 में भी उसकी वृद्धि की रफ्तार बनी रहेगी।

कंपनी के अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष में राजस्व में दस प्रतिशत के दायरमें में वृद्धि की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत राजस्व 6,233 करोड़ रुपये और परिचालन लाभ 1514 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी उत्पादन क्षमता में पिछले 2 वर्षों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।बालासिनोर में 7 लाख टन की एक नई ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई के चालू होने से गुजरात में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।

वॉल पुट्टी सेगमेंट की बढ़ती मांग के कारण, कंपनी ने मध्य प्रदेश के कटनी में अपनी वॉल पुट्टी इकाई की उत्पादन क्षमता में 3 लाख टन वाषिर्क (एलटीपीए) की वृद्धि की, जिससे यह भारत में वॉल पुट्टी का सबसे बड़ा विनिर्माण संयंत्र है।

जेके सीमेंट के नए लोगों में कंपनी के संथापक यदुपति सिंघानिया के नाम का पहला अंग्रेजी अक्षर ‘वाई’ है जो वृद्धि के वृक्ष का प्रतीक माना गया है। इमें तीन रंग हरा, भूरा और नील क्रमश: स्वस्थ विकास, कंपनी के कारोबार की प्रकृति और आसमान जैसी असीमित संभावनाओं के प्रतीक माने गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: बीच सड़क पर रैपिडो ड्राइवर का हंगामा, रोड लेकर पत्रकार पर हमला; जानें क्या है पूरा मामला

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 18 दिसंबर की सुबह चेक करें ईंधन के ताजा दाम, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

कारोबारBank Holiday: आज से लेकर अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI ने क्यों दी लंबी छुट्टी

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?