'जम्मू-कश्मीर प्रशासन प्रभावित किसानों को बीज, उर्वरक पर सब्सिडी देगा'

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:53 IST2021-10-27T21:53:51+5:302021-10-27T21:53:51+5:30

'J&K administration will give subsidy on seeds, fertilizers to affected farmers' | 'जम्मू-कश्मीर प्रशासन प्रभावित किसानों को बीज, उर्वरक पर सब्सिडी देगा'

'जम्मू-कश्मीर प्रशासन प्रभावित किसानों को बीज, उर्वरक पर सब्सिडी देगा'

जम्मू, 27 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन हालिया प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें अगली फसल के लिए बीज और उर्वरक पर सब्सिडी के प्रावधान पर काम कर रहा है। उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने जम्मू संभाग में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल के नुकसान की समीक्षा की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खान यहां सिविल सचिवालय में किसानों के एक समूह से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों ने लगातार बारिश के कारण नुकसान झेलने वाले लोगों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की अपील की।

सलाहकार ने कहा, ‘‘सरकार किसानों की सुविधा को अगली फसल के लिए बीज और उर्वरक पर सब्सिडी देने पर काम कर रही है।’’

सलाहकार ने कृषि विभाग को सभी गांवों के किसानों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द फसल नुकसान की विस्तृत डिजिटल रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा।

उन्होंने बीमा कंपनियों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसलों के दावों का तुरंत निपटान करने का निर्देश दिया।

किसानों ने आगे रबी फसलों को मिट्टी में अत्यधिक नमी के कारण बुवाई में देरी होने के कारण नुकसान की आशंका जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'J&K administration will give subsidy on seeds, fertilizers to affected farmers'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे