जियो ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नये प्रीपेड प्लान पेश किए

By भाषा | Updated: August 31, 2021 16:54 IST2021-08-31T16:54:08+5:302021-08-31T16:54:08+5:30

Jio introduces new prepaid plans with DisneyPlus Hotstar subscription | जियो ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नये प्रीपेड प्लान पेश किए

जियो ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नये प्रीपेड प्लान पेश किए

रिलायंस जियो कई नये प्रीपेड प्लान पेश कर रही है, जिसके साथ प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सभी सामग्री तक पहुंच की सुविधा होगी। ये प्लान 499 रुपये से शुरू होंगे। कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जियो इससे पहले 401 रुपये से शुरू होने वाले अपने प्लान में डिजनीप्लस हॉटस्टार वीआईपी की सदस्यता (लाइव खेल, हॉटस्टार स्पेशल, फिल्में और टीवी कार्यक्रम तथा तीन भारतीय भाषाओं में डब की गई सामग्री तक पहुंच) दे रहा था।कंपनी सूत्रों ने कहा कि नये प्लान के साथ अब डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 499 रुपये की शुरुआती कीमत से पूरी सामग्री तक पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी।नया प्लान एक सितंबर, 2021 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा। डिजनीप्लस हॉटस्टार की एक साल की सदस्यता के अलावा नये प्लान में असीमित वॉयस, डेटा, एसएमएस, जियो ऐप और दूसरे लाभ मिलेंगे।हालांकि, नए प्लान को लेकर रिलायंस जियो के पास भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio introduces new prepaid plans with DisneyPlus Hotstar subscription

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे