जियो, एयरटेल, वोडफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिये आवेदन दिये

By भाषा | Updated: February 9, 2021 23:21 IST2021-02-09T23:21:05+5:302021-02-09T23:21:05+5:30

Jio, Airtel, Vodafone Idea apply to participate in spectrum auction | जियो, एयरटेल, वोडफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिये आवेदन दिये

जियो, एयरटेल, वोडफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिये आवेदन दिये

नयी दिल्ली, नौ फरवरी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को 3.92 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने को लेकर आवेदन दिये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नीलामी एक मार्च से शुरू होनी है।

यह नीलामी 2,251.25 मेगाहट्र्ज के लिये सात फ्रीक्वेंसी बैंड...700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज में होंगी। इसके लिये सम्मिलित कुल न्यूनतम मूल्य 3.92 लाख रुपये है।

एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भागीदरी के लिये आवेदन दिये हैं।’’

भारती एयरटेल के आवेदन 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 12.4 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 47 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम के लिए तथा रिलांयस कम्युनिकेशन के 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 44 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम के नवीनीकरण के लिये बोली लगाएगी।

वहीं वोडाफोन आइडिया को 900 मेगावाहट्र्ज बैंड में 6.2 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 38.2 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के नीवीनीकरण की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio, Airtel, Vodafone Idea apply to participate in spectrum auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे