जेंसार ने अजय एस भुटोरिया को बनाया मुख्य कार्यपालक एवं प्रबंध निदेशक
By भाषा | Updated: December 12, 2020 13:34 IST2020-12-12T13:34:28+5:302020-12-12T13:34:28+5:30

जेंसार ने अजय एस भुटोरिया को बनाया मुख्य कार्यपालक एवं प्रबंध निदेशक
नयी दिल्ली 12 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जेंसार ने काग्निजेंट के पूर्व अधिकारी अजय एस भुटोरिया को मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक बनाया है।
अभी इस पद पर संदीप किशोर है और उनका कार्यकाल आगामी 11 जनवरी को पूरा होगा।
जेंसार ने शेयर बाजारों को नयी नियुक्ति की सूचना शुक्रवार रात में दी। इसमें कहा गया है कि किशोर का कार्यकाल 11 जनवरी 2021 तक है और वह दोबारा यह दायित्व लेने के इच्छुक नहीं हैं।
भुटोरिया इस उद्योग में तीन दशक से भी अधिक समय तक काम कर चुके है। वह एलएंडटी - एनएक्सटी के मुख्य कार्यपालक से पहले 17 साल काग्निजेंट में थे। वह टीसीएस में भी काम कर चुके है।
जेंसार के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने विश्वास जताया है कि अजय भुटोरिया कंपनी की वृद्धि के अगले दौर को दिशा देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।