जयशंकर ने कतर में कारोबारी हस्तियों से मुलाकात की, भारत में निवेश अवसरों को रेखांकित किया

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:55 IST2020-12-27T22:55:49+5:302020-12-27T22:55:49+5:30

Jaishankar meets business celebrities in Qatar, underscores investment opportunities in India | जयशंकर ने कतर में कारोबारी हस्तियों से मुलाकात की, भारत में निवेश अवसरों को रेखांकित किया

जयशंकर ने कतर में कारोबारी हस्तियों से मुलाकात की, भारत में निवेश अवसरों को रेखांकित किया

दोहा, 27 दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कतर में व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की और भारत में निवेश के अवसरों को रेखांकित किया।

साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की।

जयशंकर खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जो विदेश मंत्री के रूप में उनकी पहली यात्रा है। उन्होंने भारत-कतर व्यापार गोलमेज सम्मेलन से अपनी यात्रा शुरू की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्हें आत्मनिर्भर भारत के तहत नए अवसरों के बारे में जानकारी दी। शेख खलीफा और शेख फैसल, क्यूसीसीआई (कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और क्यूबीए (कतरी बिजनेस एसोसिएशन) के अध्यक्षों को धन्यवाद।’’

जयशंकर ने कतर नेशनल म्यूजियम का दौरा भी किया।

उन्होंने कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक संपर्क रहे हैं और गुजरात वाणिज्य और संपर्कों के लिए एक महत्वपूर्ण द्वार था।

इसके अलावा उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar meets business celebrities in Qatar, underscores investment opportunities in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे