आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:30 IST2021-09-29T23:30:47+5:302021-09-29T23:30:47+5:30

IRFC net profit up 38 per cent at Rs 4,416 crore for last fiscal | आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर

आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 29 सितंबर भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का बीते वित्त वर्ष 2020-21 में शुद्ध लाभ 38.34 प्रतिशत बढकर 4,416.13 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 3,192.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईआरएफसी की 34वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी की परिचालन आय 17.51 प्रतिशत बढ़कर 15,770.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2019-20 में 13,421.01 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 1,372.19 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है जो वित्त वर्ष 2020-21 के शुद्ध लाभ (पीएटी) का 31.07 प्रतिशत है।

कंपनी की सालाना आम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRFC net profit up 38 per cent at Rs 4,416 crore for last fiscal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे