पहले दिन आईआरएफसी के आईपीओ को मिला 65 प्रतिशत अभिदान

By भाषा | Published: January 18, 2021 09:45 PM2021-01-18T21:45:14+5:302021-01-18T21:45:14+5:30

IRFC IPO gets 65 percent subscription on first day | पहले दिन आईआरएफसी के आईपीओ को मिला 65 प्रतिशत अभिदान

पहले दिन आईआरएफसी के आईपीओ को मिला 65 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 18 जनवरी भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 65 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस पेशकश पर 1,24,75,05,993 शेयरों के मुकाबले 80,89,30,700 शेयरों के लिये बोली प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिये आरक्षित श्रेणी को नौ प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी का यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का है, जिसमें 118.80 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इस आईपीओ के लिये मूल्य का दायरा प्रति शेयर 25-26 रुपये तय किया गया है।

कंपनी को आईपीओ से 4,633 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। आईआरएफसी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,398 करोड़ रुपये जुटाये थे।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के प्रबंधक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRFC IPO gets 65 percent subscription on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे