इरडा ने बीमा कंपनियों को अल्प अवधि की कोविड पॉलिसी मार्च 2022 तक बेचने की अनुमति दी
By भाषा | Updated: September 13, 2021 23:00 IST2021-09-13T23:00:16+5:302021-09-13T23:00:16+5:30

इरडा ने बीमा कंपनियों को अल्प अवधि की कोविड पॉलिसी मार्च 2022 तक बेचने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, 13 सितंबर बीमा नियामक इरडा ने सोमवार को बीमा कंपनियों को मार्च 2022 तक अल्प अवधि के लिये कोविड केंद्रित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बेचने और उनके नवीनीकरण की अनुमति दी है।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पिछले साल सभी बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा के रूप में अलग-अलग लाभ के साथ ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’ पॉलिसी लाने को कहा था।
कई बीमा कंपनियां अल्पकालिक उत्पाद लेकर आई थीं, जो नियमित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की तुलना में कम प्रीमियम के कारण लोकप्रिय हो गईं।
नियामक ने एक परिपत्र में कहा कि सभी बीमा कंपनियों को 31 मार्च 2022 तक अल्प अवधि वाले कोविड से जुड़ी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने और उसके नवीनीकरण की अनुमति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।