इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर ने 15% की लगाई छलांग, रेलवे बजट के पहले PSU में खुशखबरी

By आकाश चौरसिया | Published: January 20, 2024 12:38 PM2024-01-20T12:38:24+5:302024-01-20T12:49:06+5:30

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शनिवार को ट्रेड में बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरे सत्र में इस तरह की बढ़ोतरी देखी गई। हाल में तीन दिन पहले ही स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया था, जिसके बाद इरकॉन के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है।

Ircon International one year 15% high before railway budget PSU done good | इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर ने 15% की लगाई छलांग, रेलवे बजट के पहले PSU में खुशखबरी

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsरेलवे बजट से पहले पीएसयू ने लगाई लंबी छलांगशेयर में पैसे लगाकर आप कमा सकते हैं अच्छे रिटर्न इरकॉन इंटरनेशनल रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आता है

नई दिल्ली: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में शनिवार को ट्रेड में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरे सत्र में इस तरह की बढ़ोतरी देखी गई। तीन दिन पहले ही स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया था, जिसके बाद इरकॉन के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। खबर के मुताबिक उसके स्टॉक में 14.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मल्टीबैगर शेयर में एक साल में 320 फीसदी से ज्यादा और जनवरी में अब तक करीब 50 फीसदी की तेजी आई है। 

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड यह रेलवे मंत्रालय के अंर्तगत आता है। इस महीने इरकॉन सहित अधिकांश रेलवे काउंटरों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, क्योंकि यह बताया गया था कि इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

बजट नजदीक आने के साथ ही रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। आईडीबीआई कैपिटल के सेक्टर विश्लेषक (इन्फ्रा) विशाल पेरीवाल ने कहा, ''यह सेक्टर के लिए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय आवंटन की उम्मीद पर हो सकता है। बजट 1 फरवरी, 2024 को पेश किया जाएगा।

तकनीकी मदद के साथ इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के काउंटर के लिए समर्थन 245 रुपये पर देखा जा सकता है, इसके बाद 236 रुपये और 225 रुपये का स्तर देखा जा सकता है। आगे की तेजी के लिए 262 रुपये से ऊपर एक निर्णायक कदम की आवश्यकता है। एक विश्लेषक ने मौजूदा ऊंचाई पर मुनाफावसूली करने की सलाह दी।

तकनीकी विश्लेषक जीगर एस पटेल की मानें तो सपोर्ट प्राइस 225 रुपये रहेगा और रेसिंसेटेंस 262 पर रख सकते हैं। अगर इसके स्तर में बढ़ोतरी होती है तो वो 275 रुपये तक ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसकी ट्रेडिंग 200 से 280 के बीच ही रहने वाली है। वहीं, दूसरे फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा, इसका स्टॉक 275 रुपये तक हिट कर सकता है और अगर स्टॉपलॉस जाएगा तो वह मात्र 245 तक रहेगा। 

मल्टीबैगर शेयर
मल्टीबैगर शेयर में फायदा ये होता है कि यह 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देता है। इस टर्म को पीटर लिंच ने वॉल स्ट्रीट के लिए साल 1988 में लॉन्च किया था। इस टर्म को बेसबॉल खेल से लिया गया है, जिसके तहत खेल की सफलता को देखा जाता है। 

Web Title: Ircon International one year 15% high before railway budget PSU done good

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे