आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

By भाषा | Updated: January 16, 2021 16:08 IST2021-01-16T16:08:07+5:302021-01-16T16:08:07+5:30

IRB Invit's third quarter revenue almost stagnant at Rs 333 crore | आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

नयी दिल्ली, 16 जनवरी देश के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश न्यास आईआरबी इनविट की आमदनी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आईआरबी इनविट का राजस्व 330 करोड़ रुपये रहा था।

आईआरबी इनविट तीसरी तिमाही में 2.50 रुपये प्रति यूनिट का वितरण करेगी।

इसके साथ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कुल वितरण छह रुपये प्रति यूनिट का हो जाएगा। इसमें 4.80 रुपये प्रति यूनिट का ब्याज और 1.20 रुपये प्रति यूनिट का पूंजी रिटर्न शामिल है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में नकदी प्रवाह का कुल वितरण 348 करोड़ रुपये है। इसमें 145 करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह का वितरण तीसरी तिमाही के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRB Invit's third quarter revenue almost stagnant at Rs 333 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे