वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गंडेवा-एना हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना का कार्य शुरू करेगी आईआरबी इंफ्रा
By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:19 IST2021-11-09T22:19:01+5:302021-11-09T22:19:01+5:30

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गंडेवा-एना हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना का कार्य शुरू करेगी आईआरबी इंफ्रा
नयी दिल्ली, नौ नवंबर आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स जल्द ही आगामी वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 27.5 किलोमीटर लंबी गंडेवा-एना हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करेगी। कंपनी ने वित्तीय समझौते के कार्यान्वयन सहित सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर की विशेष इकाई (एसपीवी) वीएम-7 एक्सप्रेस परियोजना का कार्यान्वयन कर रही है।
कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने परियोजना के लिए नौ नवंबर को 'नियुक्ति तिथि' घोषित किया है। यानी इस दिन से यह व्यवस्था लागू हो गई है।
सड़क परियोजना के लिए वित्तीय समझौते का कार्यान्वयन और दस्तावेजीकरण जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद एनएचएआई 'नियुक्त तिथि' घोषित करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।