iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले!, इतने हजार में नया आईफोन 16...

By संदीप दाहिमा | Updated: September 10, 2024 18:01 IST2024-09-10T18:01:45+5:302024-09-10T18:01:45+5:30

iphone 16 Price in India Full Specifications Details: 9 सितंबर को एप्पल ने आईफोन-16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, अमेरिका के  कैलिफोर्निया में इवेंट में इसे लॉन्च किया गया है, इस इवेंट का नाम 'इट्स ग्लोटाइम' रखा गया था इवेंट में कई डिवाइसेज को लॉन्च किया गया कंपनी ने पहले एप्पल वॉच सिरीज-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स को लॉन्च किया फिर आखिर में  आईफोन-16 से पर्दा उठाया।

iphone 16 price in india full specifications details | iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले!, इतने हजार में नया आईफोन 16...

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले!, इतने हजार में नया आईफोन 16...

Highlightsiphone 16 Price in India: इतने हजार में मिलेगा आईफोन 16iphone 16 Full Specifications: आईफोन 16- 5 रंगों में उपलब्ध, आईफोन-16 प्रो 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक

iphone 16 Price in India Full Specifications Details: 9 सितंबर को एप्पल ने आईफोन-16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, अमेरिका के  कैलिफोर्निया में इवेंट में इसे लॉन्च किया गया है, इस इवेंट का नाम 'इट्स ग्लोटाइम' रखा गया था इवेंट में कई डिवाइसेज को लॉन्च किया गया कंपनी ने पहले एप्पल वॉच सिरीज-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स को लॉन्च किया फिर आखिर में  आईफोन-16 से पर्दा उठाया। आईफोन-16 में 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है की ये 16 में 27 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का बैकअप देगी और आईफोन-16 प्रो 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देगी। आईफोन 16- 5 रंगों में उपलब्ध होगा-  black, white, pink, teal, और ultramarine

आईफोन के स्क्रीन साइज की बात करें तो आईफोन-16- 6.1 इंच, 16 प्लस- 6.7 इंच, 16 प्रो का साइज 6.3 और 16 प्रो मैक्स का साइज 6.9 इंच होगा। भारत में ये सभी मॉडल 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और 20 सितंबर से ये देश में उपलब्ध होंगे, आईफोन-16 की कीमत 79,900 रुपए और आईफोन-16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये हैं, 16 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए, 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है।

English summary :
iphone 16 Price in India Full Specifications Details


Web Title: iphone 16 price in india full specifications details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे