शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

By भाषा | Published: May 17, 2021 08:35 PM2021-05-17T20:35:55+5:302021-05-17T20:35:55+5:30

Investor's wealth rose more than Rs 3 lakh crore in the stock market. | शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

नयी दिल्ली, 17 मई शेयर बाजार में सोमवार को आये उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 3,03,725.89 करोड़ रुपये बढ़ गयी।

तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 बंद हुआ।

इस तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,03,725.89 करोड़ रुपये उछलकर 2,13,64,459.08 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और पावरग्रिड आदि शेयरों में गिरावट रही।

बीएसई में पंजीकृत छोटी और मझोली पूंजी वाली कंपनियों के सूचकांकों में 1.63 प्रतिशत तक की तेजी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investor's wealth rose more than Rs 3 lakh crore in the stock market.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे