शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 2.22 लाख करोड़ रुपये का उछाल
By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:43 IST2021-07-15T21:43:46+5:302021-07-15T21:43:46+5:30

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 2.22 लाख करोड़ रुपये का उछाल
नयी दिल्ली 15 जुलाई शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति बृहस्पतिवार को 2,22,763.25 करोड़ रुपये बढ़ गई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 254.80 अंक उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर 53,158.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अबतक के उच्चतम स्तर 53,266.12 अंक तक चला गया था। पिछले तीन दिनों के दौरान सेंसेक्स कुल 786.16 अंक चढ़ा।
इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,22,763.25 करोड़ रुपये बढ़कर 2,33,86,397.18 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अनुसंधान विभाग के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल दर्ज किया गया और इस दौरान यह करीब आधा प्रतिशत चढ़ा। आईटी और बैंकिंग कंपनियों में जोरदार लिवाली से सूचकांक नए स्तर पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।