शेयरों में उछाल से निवेशकों की सम्पत्ति में करीब 2.84 लाख करोड़ रुपये का सुधार

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:45 AM2020-04-18T05:45:54+5:302020-04-18T05:45:54+5:30

बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुक्रवार को 986.11 अंक या 3.22 प्रतिशत बढ़कर 31,588.72 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आई तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कारोबार की समाप्ति पर पिछले बंद की तुलना में 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़कर 1,23,50,980.37 करोड़ रुपये हो गया।

Investors' Money improves by about Rs 2.84 lakh crore due to surge in shares | शेयरों में उछाल से निवेशकों की सम्पत्ति में करीब 2.84 लाख करोड़ रुपये का सुधार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsरिजर्व बैंक के नए उत्प्रेरक उपायों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी आने से निवेशकों की सम्पत्ति शुक्रवार को 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़ गयी।   बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुक्रवार को 986.11 अंक या 3.22 प्रतिशत बढ़कर 31,588.72 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक के नए उत्प्रेरक उपायों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी आने से निवेशकों की सम्पत्ति शुक्रवार को 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़ गयी।   

बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुक्रवार को 986.11 अंक या 3.22 प्रतिशत बढ़कर 31,588.72 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में आई तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कारोबार की समाप्ति पर पिछले बंद की तुलना में 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़कर 1,23,50,980.37 करोड़ रुपये हो गया।

सर्वाधिक लाभ में रहे शेयरों में एक्सिस बैंक 13.45 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक (9.89 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (9.13 प्रतिशत), मारुति (7.36 प्रतिशत), टीसीएस (5.32 प्रतिशत), कोटक बैंक (4.96 प्रतिशत) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.82 प्रतिशत) प्रमुख हैं।

Web Title: Investors' Money improves by about Rs 2.84 lakh crore due to surge in shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे