सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रुपये डूबे

By भाषा | Published: April 19, 2021 07:02 PM2021-04-19T19:02:30+5:302021-04-19T19:02:30+5:30

Investors lost Rs 3.53 lakh crore due to strong fall in Sensex | सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रुपये डूबे

सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रुपये डूबे

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल देश में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सोमवार को शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट आई। इससे निवेशकों की 3.53 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 1,469.32 अंक टूटकर 47,362.71 अंक पर आ गया था। बाद में यह 882.61 अंक या 1.81 प्रतिशत के नुकसान से 47,949.42 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में व्यापक बिकवाली के सिलसिले के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,53,420.76 करोड़ रुपये घटकर 2,01,77,325.24 करोड़ रुपये रह गया।

पावर ग्रिड कापोरेशन आफ इंडिया, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो और बजाज फिनसर्व के शेयरों में ज्यादा गिरावट आई है।

केवल डा. रेड्डीज और इन्फोसिस दो प्रमुख शेयर रहे जो कि लाभ में रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors lost Rs 3.53 lakh crore due to strong fall in Sensex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे