गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने के लिये किया जायेगा 400 करोड़ रुपये का निवेश: गिरिराज

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:11 IST2021-02-07T18:11:40+5:302021-02-07T18:11:40+5:30

Investment of Rs 400 crore will be made to make Goa the center of fisheries: Giriraj | गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने के लिये किया जायेगा 400 करोड़ रुपये का निवेश: गिरिराज

गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने के लिये किया जायेगा 400 करोड़ रुपये का निवेश: गिरिराज

पणजी, सात फरवरी केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने के लिये 400 करोड़ रुपये के निवेश की रविवार को घोषणा की।

सिंह ने यहां डोना पाउला क्षेत्र में राजभवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोवा में देश में सबसे अधिक मछली उत्पादन की क्षमता है। उन्होंने कहा कि गोवा में देश का मत्स्यपालन केंद्र बनने की क्षमता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र ने पहले ही गोवा के मत्स्य क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार किया है। इसे केंद्र सरकार, राज्य मत्स्य बोर्ड और अन्य द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को पहले ही 41.47 करोड़ रुपये (उक्त राशि में से) मंजूर कर दिये हैं, जो मत्स्य उद्योग को पुनर्जीवित करेगा और मछली पकड़ने के सुरक्षित तरीके सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना में 30 मत्स्य लैंडिंग घाटों का निर्माण शामिल है, ताकि मछुआरे अपनी नावों को अपने गांवों के पास लंगर डाल सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment of Rs 400 crore will be made to make Goa the center of fisheries: Giriraj

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे