फेसबुक के खिलाफ यूरोपीय वर्गीकृत विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा बिगाड़ने के संदेह में जांच

By भाषा | Updated: June 4, 2021 16:05 IST2021-06-04T16:05:40+5:302021-06-04T16:05:40+5:30

Investigation against Facebook on suspicion of spoiling competition in European classified ads market | फेसबुक के खिलाफ यूरोपीय वर्गीकृत विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा बिगाड़ने के संदेह में जांच

फेसबुक के खिलाफ यूरोपीय वर्गीकृत विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा बिगाड़ने के संदेह में जांच

लंदन, चार जून (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के नियामकों ने वर्गीकृत विज्ञापन बाजार में प्रतिस्पर्धा नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के खिलाफ जांच शुरू की है।

जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या कंपनी ने प्रतिस्पर्धी सेवाओं के जरिये प्राप्त आंकड़ों को उपयोग प्रतिस्पर्धा बिगाड़ने में तो नहीं किया।

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने शुक्रवार को कहा कि वह यह भी जांच करेगा कि जिस तरीके से फेसबुक ने अपने खुद के वर्गीकृत विज्ञापन सेवा बाजार मंच को सोशल नेटवर्क से संबद्ध किया है, इससे क्या उसे ग्राहकों तक पहुंचने में लाभ मिल रहा है और ईयू प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

यूरोपीय संघ के नियामकों की इस इस जांच को बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के दबदबे पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

वास्तव में ईयू की यह चिंता रही है कि ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों से एकत्र किए गए आंकड़ों का उपयोग उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में करते हैं, यह जांच इस बात को भी रेखांकित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation against Facebook on suspicion of spoiling competition in European classified ads market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे