LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 262 रुपये का निवेश करके मैच्योरिटी पर पा सकते हैं 20 लाख रुपये! जानें क्या है स्कीम

By मनाली रस्तोगी | Published: February 9, 2022 06:08 PM2022-02-09T18:08:09+5:302022-02-09T18:09:27+5:30

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी पॉलिसीधारकों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, ये एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें बीमा कवर के साथ बचत का विकल्प भी मिलता है।

Invest Rs 262 per day in LIC Jeevan Labh Policy to get Rs 20 lakh | LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 262 रुपये का निवेश करके मैच्योरिटी पर पा सकते हैं 20 लाख रुपये! जानें क्या है स्कीम

LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 262 रुपये का निवेश करके मैच्योरिटी पर पा सकते हैं 20 लाख रुपये! जानें क्या है स्कीम

Highlightsएलआईसी द्वारा इस पॉलिसी को पिछले साल 1 फरवरी को लांच किया गया है। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें बीमा कवर के साथ बचत का विकल्प भी मिलता है

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में शुमार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आए दिन पॉलिसीधारकों के लिए कुछ ऐसी पॉलिसी लॉन्च करती है, जिनके तहत पॉलिसीधारकों को लाइफ कवर के साथ अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) कंपनी की एक ऐसी ही पॉलिसी है, जिसका लाभ पॉलिसीधारकों को मिल सकता है। दरअसल, ये एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें बीमा कवर के साथ बचत का विकल्प भी मिलता है।

एलआईसी द्वारा इस पॉलिसी को पिछले साल 1 फरवरी को लांच किया गया है। एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है। इसके तहत पॉलिसीधारकों को बेहतरीन सेक्यूरिटी के साथ-साथ सेविंग फीचर भी मिलते हैं। यही नहीं, अगर पॉलिसीधारक ने प्लान में निवेश किया है और किसी कारणवश उनकी मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ये पॉलिसी उनके परिवार को वित्तीय सहायता भी देती है। इसके अलावा अगर पॉलिसी मैच्योरिटी के समय पॉलिसीधारक जीवित हैं तो उन्हें एकमुश्त राशि दे दी जाती है।

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी की खास बात ये है कि पॉलिसीधारक इस योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं। यह पॉलिसी तीन टर्म के साथ आती है। इस स्कीम में आप 16 साल, 21 साल और 25 साल की मैच्योरिटी पीरियड के साथ निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान अवधि 10, 15 और 16 वर्ष है। इस योजना में निवेश के प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। इस योजना में 8 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है। 

हालांकि, अगर आप महीने के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको देर से भुगतान के लिए 15 दिनों की छूट अवधि मिलती है। वहीं, अगर आप त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको 30 दिनों की छूट अवधि मिलती है। निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड के बराबर राशि दी जाती है। आप इस योजना में न्यूनतम 2 लाख रुपये की बीमा राशि का निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना में निवेश करने पर आपको आयकर में छूट भी मिलती है।

एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप 20 लाख रुपये की बीमा राशि इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में 16 साल (प्रीमियम भुगतान अवधि) के लिए कर सहित 7,916 रुपये (लगभग 262 रुपये प्रति दिन) का निवेश करना होगा। इसके साथ 25 साल की मैच्योरिटी अवधि का चुनाव करना होता है। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपये की गारंटी मिल सकती है। अगर आप इस पॉलिसी को मैच्योरिटी तक रखते हैं और अगर आपको दो बोनस मिलते हैं तो आपको कुल 37 लाख रुपये मिल सकते हैं।

Web Title: Invest Rs 262 per day in LIC Jeevan Labh Policy to get Rs 20 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे