Budget 2019: केंद्र सरकार 2030 तक इन मुद्दों पर करेगी फोकस, 10 प्वाइंट्स के जरिए जानें

By रामदीप मिश्रा | Published: July 2, 2019 12:18 PM2019-07-02T12:18:30+5:302019-07-02T12:18:30+5:30

आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट शुक्रवार (1 फरवरी) को अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें उसने आगामी दस सालों में जिन मुद्दों पर फोकस करना है उस पर सरकार की राय बताई गई।

Interim Budget 2019: Narendra modi II government will focus on these issue in next 10 years, Nirmala sitaraman will Present budget | Budget 2019: केंद्र सरकार 2030 तक इन मुद्दों पर करेगी फोकस, 10 प्वाइंट्स के जरिए जानें

Budget 2019: केंद्र सरकार 2030 तक इन मुद्दों पर करेगी फोकस, 10 प्वाइंट्स के जरिए जानें

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2019-20 का पूर्ण बजट लोकसभा में 5 जुलाई को पेश करेगी। आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट शुक्रवार (1 फरवरी) को अंतरिम बजट पेश किया गया था

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार (5 जुलाई) को पेश होगा। नवनियुक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2019-20 का पूर्ण बजट लोकसभा में 5 जुलाई को पेश करेगी। 

आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट शुक्रवार (1 फरवरी) को अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें उसने आगामी दस सालों में जिन मुद्दों पर फोकस करना है उस पर सरकार की राय बताई गई। 

बजट 2019: सरकार 2030 तक इन पर करेगी फोकस

1- सरकार के परिकल्‍पना के प्रथम आयाम में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और सहज-सुखद जीवन के लिए भौतिक व सामाजिक अवसंरचना का निर्माण करना है।

2- परिकल्‍पना के दूसरे आयाम के अंतर्गत एक ऐसे डिजिटल भारत का निर्माण करना है जहां युवा वर्ग डिजिटल भारत के सृजन में व्‍यापक स्‍तर पर स्टार्ट-अप और इको-सिस्टम मे लाखों रोजगारों का सृजन करते हुए इसका नेतृत्व करेगा।

3- भारत को प्रदूषण मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए इलैक्ट्रिकल वाहनों और नवीकरण ऊर्जा पर विशेष ध्‍यान देना।

4- आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ग्रामीण औद्योगीकीकरण विस्तार के माध्‍यम से बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन करना।

5- सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित पेयजल के साथ स्वच्छ नदियां और लघु सिंचाई तकनीकों को अपनाने के माध्‍यम से सिंचाई में जल का कुशल उपयोग करना।

6- सागरमाला कार्यक्रम के प्रयासों में तेजी लाने के साथ भारत के तटीय और समुद्री मार्गों के माध्‍यम से देश के विकास को सशक्‍त बनाना।

7- हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम-गगनयान, भारत दुनिया के उपग्रहों को छोड़ने का 'लांच पैड' बन चुका है और 2022 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजना इस आयाम को दर्शाता है।

8- सर्वाधिक जैविक तरीके से खाद्यान्न उत्‍पादन और खाद्यान्न निर्यात में भारत को आत्म निर्भर बनाना और विश्व की खाद्यान्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाद्यान्नों का निर्यात करना।

9- 2030 तक स्वस्थ भारत और एक बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल एवं व्यापक आरोग्यकर प्रणाली के साथ-साथ आयुष्‍मान भारत और महिला सहभागिता भी इसका एक महत्‍वपूर्ण घटक होगा।

10- भारत को न्यूनतम सरकार, अधिकतम अभिशासन वाले एक ऐसे राष्ट्र का रूप देना जहां एक चुनी हुई सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सहकर्मियों और अधिकारियों के अभिशासन को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

Web Title: Interim Budget 2019: Narendra modi II government will focus on these issue in next 10 years, Nirmala sitaraman will Present budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे