रिलायंस के साथ सौदे को बचाने के लिए ‘सभी उपलब्ध तरीके’ अपनाने का इरादा: फ्यूचर रिटेल

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:28 IST2021-08-06T15:28:16+5:302021-08-06T15:28:16+5:30

Intend to take 'all available means' to salvage deal with Reliance: Future Retail | रिलायंस के साथ सौदे को बचाने के लिए ‘सभी उपलब्ध तरीके’ अपनाने का इरादा: फ्यूचर रिटेल

रिलायंस के साथ सौदे को बचाने के लिए ‘सभी उपलब्ध तरीके’ अपनाने का इरादा: फ्यूचर रिटेल

नयी दिल्ली, छह अगस्त फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 24,731 करोड़ रुपये के सौदे को पूरा करने के लिए ‘सभी उपलब्ध तरीके’ अपनाने का इरादा रखती है।

उच्चतम न्यायालय ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि एफआरएल के रिलायंस रिटेल के साथ विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक (ईए) का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

दूसरी ओर अमेजन ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस आदेश से फ्यूचर ग्रुप के साथ चल रहे विवाद के समाधान में तेजी लाएगा।

एफआरएल ने शेयर बाजार को बताया कि न्यायालय का फैसला ‘‘ईए के आदेश को लागू करने से संबंधित दो सीमित बिंदुओं को संबोधित करता है न कि विवाद के गुणदोष को।’’

इसमें कहा गया, ‘‘फैसले की पूरी प्रति का इंतजार है। एफआरएल को सलाह दी गई है कि कानून के तहत उसके पास उपाय उपलब्ध हैं, जिसका वह प्रयोग करेगी।’’

एफआरएल ने आगे कहा कि वह ‘‘अपने हितधारकों और कार्यबल के हितों की रक्षा के लिए सौदे को पूरा करने के लिए सभी उपलब्ध रास्ते तलाशने का इरादा रखती है।’’

फ्यूचर समूह की कंपनी ने कहा कि सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) में मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने इस सवाल पर सुनवाई पूरी कर ली है कि क्या ईए का अंतरिम आदेश जारी रहना चाहिए और क्या एफआरएल मध्यस्थता कार्यवाही में एक पक्ष है।

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Intend to take 'all available means' to salvage deal with Reliance: Future Retail

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे