अतिरिक्त बिजली के भंडारण पर ध्यान देने का निर्देश

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:25 IST2021-11-11T21:25:33+5:302021-11-11T21:25:33+5:30

Instructions to pay attention to storage of excess electricity | अतिरिक्त बिजली के भंडारण पर ध्यान देने का निर्देश

अतिरिक्त बिजली के भंडारण पर ध्यान देने का निर्देश

नयी दिल्ली, 11 नवंबर बिजली मंत्री आर के सिंह ने बृहस्पतिवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को देश में पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली के भंडारण की दिशा में ध्यान देने को कहा।

बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने केंद्र सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों, नवीकरणीय ऊर्जा डेवलपरों एवं बैटरी विनिर्माताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। इसमें ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा भंडारण के प्रोत्साहन संबंधी नीतिगत मसौदे पर बनी रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऊर्जा नष्ट होने की स्थिति न आए। सिंह ने कहा, "इसके लिए जरूरत से ज्यादा ऊर्जा का भंडारण करना होगा।"

उन्होंने अधिकारियों को ऊर्जा भंडारण एवं संसाधन प्रचुरता से संबंधित अलग-अलग दिशानिर्देश तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बिजली मंत्री ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए वार्षिक आधार पर जरूरी भंडारण क्षमता का अनुमान लगाने को भी कहा। इसमें सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा परियोजनाओं से पैदा होने वाली बिजली को भी ध्यान रखना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to pay attention to storage of excess electricity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे